Advertisement
एनआरएस में मरीजों की सुविधा के लिए नयी पहल
कोलकाता. आयेदिन विवादों के कारण सुर्खियों में छाये रहनेवाले एनआरएस अस्पताल में अब मरीजों की सुविधा के लिए नयी पहल की जा रही है. अब मरीज को भर्ती करने से लेकर सही उपचार देने, पानी, बिजली की सुविधा के साथ डॉक्टर भी अच्छा व्यवहार करेंगे. प्रिंसिपल देवाशीष भट्टाचार्य नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है, […]
कोलकाता. आयेदिन विवादों के कारण सुर्खियों में छाये रहनेवाले एनआरएस अस्पताल में अब मरीजों की सुविधा के लिए नयी पहल की जा रही है. अब मरीज को भर्ती करने से लेकर सही उपचार देने, पानी, बिजली की सुविधा के साथ डॉक्टर भी अच्छा व्यवहार करेंगे. प्रिंसिपल देवाशीष भट्टाचार्य नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है, जिसमें शामिल सदस्य सुबह से रात तक अस्पताल के हर वार्ड में जाकर मरीजों का हाल चाल जानेंगे. इतना ही नहीं यदि किसी मरीज के साथ डॉक्टर या विभागीय अन्य किसी कर्मचारी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया और शिकायत हुई तो जांच के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है. इस टीम में छह डॉक्टर हैं.
एनआरएस मेडिकल कॉलेज में 1,500 से अधिक बेड हैं. सुबह से शाम तक हजारों मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल आते हैं. अस्पताल में सैकड़ाें छात्र-छात्राएं डाॅक्टरी कोर्स भी कर रहे हैं.
बीते कुछ दिनों से कभी मरीज को भरती करने पर, तो कभी नर्सिंग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद होते रहे हैं. एेसी घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अब अस्पताल प्रशासन गंभीर हो चुका है. अब न केवल विवाद खत्म होंगे, बल्कि मरीजों को सुविधा भी मिलेगी.
प्रिंसिपल देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया मरीजों की देखभाल को प्राथमिकता दी जायेगी. बाकी काम उसके बाद ही होगा. अस्पताल में आने वाले हर मरीज को पूरी सुविधाएं दी जायेंगी. अब जमीन पर इलाज नहीं होगा. मरीजों की संख्या के अनुसार, ट्रॉली बेड की सुविधा करायी जायेगी. टीम को यदि किसी भी डॉक्टर की शिकायत मिली तो जांच कर उन कार्रवाई होगी. टीम को भी जिम्मेदारी के साथ निगरानी रखनी होगी.
बिना बात किया हंगामा तो होगी कार्रवाई
प्रिंसिपल देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कुछ लोग थोड़ी देर का भी इनतजार नहीं करते और हंगामा करने लगते हैं. ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी. हंगामा करके माहौल खराब करनेवालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनायी जायेगी. डॉक्टरों को भी मरीज और परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा.
साफ-सफाई पर रहेगा विशेष ध्यान
अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण गंदगी की समस्या बनी हुई है. प्रिंसिपल ने बताया है शीघ्र ही सफाई कर्मचारियों की संख्या पूरी की जायेगी. जल जमाव व गंदगी की जो समस्या है, उसे जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement