Advertisement
बच्चियों को बेचने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : पुलिस ने दो बच्चियों को देह व्यवसाय के अवैध धंधे में जाने से बचा लिया. उन्हें बेचने की कोशिश के दौरान ही दो युवकों को दबोच पाने में पुलिस कामयाब भी रही. घटना मोचीपाड़ा थाना इलाके की है. आरोपी युवकों के नाम खोखन मोल्ला और अबू मोल्ला बताये गये हैं. दोनों दक्षिण 24 […]
कोलकाता : पुलिस ने दो बच्चियों को देह व्यवसाय के अवैध धंधे में जाने से बचा लिया. उन्हें बेचने की कोशिश के दौरान ही दो युवकों को दबोच पाने में पुलिस कामयाब भी रही. घटना मोचीपाड़ा थाना इलाके की है. आरोपी युवकों के नाम खोखन मोल्ला और अबू मोल्ला बताये गये हैं.
दोनों दक्षिण 24 परगना जिला के भांगड़ के रहनेवाले हैं. आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को महानगर के रेड लाइट इलाके में आरोपी युवकों को दो बच्चियों के साथ संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा गया. पुलिस को जब इसकी खबर मिली, तो युवकों से पूछताछ शुरू की गयी.
इधर नौ और 11 वर्षीया पीड़ितों से भी पुलिस ने बात की. पता चला कि दोनों बच्चियों को फुसला कर आरोपी महानगर लाये हैं. आरोपी युवकों से सख्ती से पेश आने पर बच्चियों के बेचने की कोशिश किये जाने का भी खुलासा हुआ. दोनों बच्चियां दक्षिण 24 परगना जिला के भांगड़ की ही रहनेवाली हैं. फिलहाल उन्हें किसी होम में रखा गया है तथा उनके अभिभावकों से संपर्क साधने की कोशिश में पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement