30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत ट्रक का था चालक

आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ से लौह्य सामग्री लेकर जामुड़िया गये तथा अपहृत ट्रक के लापता चालक दिनेश सिंह का क्षत-विक्षत शव शनिवार को रानीगंज फांड़ी कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 60 किनारे स्थित चारदीवारी के भीतर से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला […]

आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ से लौह्य सामग्री लेकर जामुड़िया गये तथा अपहृत ट्रक के लापता चालक दिनेश सिंह का क्षत-विक्षत शव शनिवार को रानीगंज फांड़ी कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 60 किनारे स्थित चारदीवारी के भीतर से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.

जामुड़िया पुलिस ने ट्रक का अपहरण करने तथा चालक की हत्या करनेवाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. अब तक की जांच में इस गिरोह की सक्रियता आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में दिख रही है.

क्या है घटना

सालानपुर थाना के देंदुआ से संकटमोचन ट्रांसपोर्ट ने 39 टन लौह्य सामग्री जामुड़िया थाना क्षेत्र में स्थित बाबा स्ट्रीप कारखाने के लिए भेजी. ट्रांसपोर्ट संचालक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रक का मुख्य चालक व खलासी छुट्टी पर थे तथा लौह्य सामग्री प्रेषण जरूरी था.

इस कारण शिवलीबाड़ी (चिरकुंडा, झारखंड) निवासी व कैजुअल चालक दिनेश सिंह के मार्फत ट्रक बीते 15 दिसंबर को जामुड़िया भेजा गया. ट्रक पर कोई खलासी नहीं था. अचानक सूचना मिली कि कारखाने के सामने से सामग्री लदा ट्रक लापता हो गया. काफी तलाश करने के बाद भी जब ट्रक का सुराग नहीं मिला तो जामुड़िया थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.

पुलिस तथा ट्रांसपोर्टर के स्तर से शुरू हुई तलाश के बाद 18 दिसंबर को ट्रक आसनसोल नौर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. ट्रक पर लौह्य सामग्री लदी हुई थी. उसके नंबर के साथ थोड़ी छेड़छाड़ की गयी थी. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया लेकिन चालक दिनेश सिंह का सुराग नहीं मिल रहा था.

छह दिन बाद मिला शव

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाबी मोड़ कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 60 हरिपुर की दिशा में स्थित चारदीवारी से शनिवार को दरुगध फैलने लगी. स्थानीय निवासियों ने जब इसकी जांच की तो उन्होंने वहां क्षत-विक्षत शव देखा. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसकी शिनाख्त दिनेश सिंह के रुप में की गयी.

ट्रांसपोर्टर श्री सिंह ने बताया कि ट्रक के अपहरणकर्ताओं ने संभवत: 15 दिसंबर को ही उसकी हत्या कर उसका शव चारदीवारी के भीतर फेंक दिया था. जिसके कारण उसका सुराग नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि शव की हालत देख कर लगता था कि पशुओं ने भी उसे काफी नोंचा-खसीटा है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है.

सीआइसी ने जतायी चिंता

कुल्टी नगरपालिका के सीआईसी अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने इस घटना की क ड़ी निंदा की है तथा ट्रक अपहरण व हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि जामुड़िया से ट्रक अपहृत करने के बाद उसे आसनसोल लाया गया.

रास्ते में चालक की हत्या कर शव सड़क किनारे चारदीवारी में फेंक दिया गया. आसनसोल नौर्थ थाना क्षेत्र में ट्रक की बरामदगी हुई. पुलिस व ट्रांसपोर्टर की सक्रियता से अपराधियों को भले ही लूट की सामग्री व ट्रक ले जाने में सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें