रानीगंज : बांकुड़ा के कालिकापुर में अवैध कोयला खनन के दौरान श्रमिकों की मौत की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे वामपंथी सांसद, विधायक तथा नेताओं पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को रानीगंज माकपा जोनल ने दस मिनट तक पंजाबी मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरोध कर विरोध जताया.
इस दौरान रानीगंज माकपा जोनल सचिव रुनु दत्त, आसनसोल जोनल सचिव पार्थ मुखर्जी, कल्लोल घोष, एस राय सहित काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. माकपा नेताओं ने आरोप लगाया कि बांकुड़ा में तृणमूल कार्यकर्ताओं के संरक्षण में अबाध गति से अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है.
उनके इशारे पर ही वामपंथी नेताओं पर हमले भी हुये हैं. कई श्रमिकों के अब भी खदान में दबे होने की आशंका वामपंथियों ने जताई एवं घटना की सीबीआई जांच के साथ ही दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.