कोलकाता. आगामी 14 व 15 मार्च को प्रस्तावित राज्य व्यापी टैक्सी हड़ताल के समर्थन के लिए एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से मंगलवार को श्रमिक संगठनों को पत्र भेजा गया. श्रमिक संगठनों से प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल को सफल करने आह्वान किया गया है. इन संगठनों में सीटू, इंटक, एआइसीसीटीयू, बीएमएस प्रमुख हैं. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पत्र के माध्यम से टैक्सी चालकों की बदहाल स्थिति के बारे में भी श्रमिक संगठनों को अवगत कराया गया है.
कथित तौर पर विगत जनवरी और फरवरी महीने में टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान व उन पर होने वाले पुलिस जुल्म को समाप्त करने की मांग पर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री और परिवहन सचिव को पत्र भेजा गया. उपरोक्त समस्याओं के समाधान को लेकर संगठनों ने मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त भी मांगा था. आरोप के अनुसार भेजे गये पत्रों का जवाब तक नहीं आया.
टैक्सी किराया, वेटिंग चार्ज में बढ़ोतरी नहीं होने की वजह से टैक्सी चालक आर्थिक मार तो झेल रहे हैं. साथ ही विभिन्न कारणों का हवाला देकर टैक्सी चालकों पर जुर्माना लगाने का सिलसिला नहीं थम रहा है. आरोप के अनुसार पुलिस जुल्म के कारण सियालदह और हावड़ा में टैक्सी चालक काफी परेशान हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए एटक समर्थित टैक्सी संगठन टैक्सी हड़ताल के फैसले लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि टैक्सी हड़ताल का व्यापक रूप से असर पड़ेगा और तमाम टैक्सी चालक इसमें शामिल होंगे.