उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता इस नीतिहीन और आदर्शहीन समझौते को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने श्री ब्रायन के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो राजनीति का ‘र’ भी नहीं जानते हैं, उनके मुंह से ऐसा बयान शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि बंगाल में लड़ाई दुर्योधन के शासन के खिलाफ है.
तृृणमूल कांग्रेस ने राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि उन लोगों को वाम मोरचा के साथ सीट समझौता की ओर बढ़ना पड़ा. उन लोगों का मूल लक्ष्य राज्य में तृणमूल के कुशासन का खात्मा है.