27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दिया: तेज आवाज से एसडीपीओ खफा, चलायी गोली

हल्दिया: तेज आवाज का प्रतिवाद करने पर पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आयी है. घटना पूर्व मेदिनीपुर के एगरा की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एडीजी अनुज शर्मा ने घटना की रिपोर्ट जिला पुलिस से मांगी है. घटना के बाद एगरा के एसडीपीअो के तबादले का निर्देश दिया गया है. गोली चलाने […]

हल्दिया: तेज आवाज का प्रतिवाद करने पर पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आयी है. घटना पूर्व मेदिनीपुर के एगरा की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एडीजी अनुज शर्मा ने घटना की रिपोर्ट जिला पुलिस से मांगी है. घटना के बाद एगरा के एसडीपीअो के तबादले का निर्देश दिया गया है. गोली चलाने की घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि एसडीपीअो के तबादले के संबंध में उन्होंने कुछ नहीं कहा.
क्या है घटना
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात एसडीपीओ बंगले से कुछ दूर पारिवारिक काली पूजा के अनुष्ठान के दौरान माइक बजाने और पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ. एसडीपीओ मनोरंजन घोष ने तेज आवाज का विरोध किया था. सुबह स्थानीय लोगों ने एसडीपीओ बंगले के सामने इकट्ठा होकर जब एसडीपीओ के आचरण का विरोध किया, तब एसडीपीओ ने एक राउंड गोली चलायी. पुलिस के मुताबिक, उत्तेजित जनता ने बंगले पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे खिड़की के कांच टूट गये. इसके बाद उत्तेजित एसडीपीओ बाहर निकले. हालांकि स्थानीय लोगों ने ईंट फेंकने के आरोप को खारिज किया है. गोली लगने से घायल एक व्यक्ति एगरा अस्पताल में भरती है. स्थानीय लोगों ने घटना के प्रतिवाद में श्मशानकाली रोड अवरुद्ध किया. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हुई. डीएम अंतरा अाचार्य ने भी स्थानीय महकमा प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संजीव माइती के घर रक्षाकाली की पूजा थी. पूजा के मौके पर लाउडस्पीकर बजाये जा रहे थे तथा पटाखे फोड़े जा रहे थे. एसडीपीओ मनोरंजन घोष खुद पूजा अनुष्ठान में पहुंचे और आवाज बंद नहीं करने की स्थिति में मामला दर्ज कराने की धमकी दी. आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को पीटा भी. बुधवार सुबह एसडीपीओ के आचरण का प्रतिवाद करने के लिए बंगले के सामने स्थानीय लोग पहुंचे. इसके बाद मनोरंजन घोष ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से प्रतिवाद कर रहे लोगों पर गोली चलायी. इससे तपन साउ (42) नामक व्यक्ति घायल हो गया. उसे बर्दवान के एगरा अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है. 10 नंबर वार्ड पार्षद व एगरा नगरपालिका चेयरमैन शंकर बेरा ने प्रतिवाद जता रहे लोगों को शांत कराया. स्थिति और न बिगड़े इसके लिए एसडीओ रजतकांति विश्वास, नगरपालिका चेयरमैन, स्थानीय विधायक व परिवार के लोगों ने बैठक की. एगरा एसडीअो रजतकांति विश्वास ने कहा कि रात को पूजा हो रही थी, उसके कारण ही तेज आवाज हो रही थी. उस समय उन्होंने इसे महत्व नहीं दिया. सुबह उन्हें घटना के संबंध में पता चला. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.
दुर्घटना को केंद्र कर रणक्षेत्र बना बालीसाई
हल्दिया. पर्यटकों की गाड़ी और सरकारी बस से टक्कर होने पर छह पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को केंद्र कर रामनगर का बालीसाई इलाका रणक्षेत्र बन गया. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गदामोड़ के दक्षिण बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के दीघा-नैहाटी रूट की एक बस ने दीघा जा रहे पर्यटकों की हुंदै इयोन गाड़ी को टक्कर मार दी. गाड़ी में सवार सभी छह पर्यटक घायल हो गये. उन्हें बालीसाई अस्पताल ले जाया गया. रामनगर थाने की पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों गाड़ियों को किनारे कर रही थी. तभी कुछ महिलाओं ने बस में आग लगा दी. खबर पाकर दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा, लेकिन पहुंचने से पहले ही बस खाक हो चुकी थी. रामनगर थाने के प्रभारी अमीय घोष ने बताया कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घायल छह पर्यटकों में से दो को कांथी महकमा अस्पताल में रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें