22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटिक मूर्ति सीआइडी ने की जब्त

कोलकाता. सीआइडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेश भेजने के पहले तस्करों के पास से एक कीमती एंटिक मूर्ति को जब्त कर लिया. इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम सलाउद्दीन अंसारी (30), तौशीफ जमाल (22), इमाजुद्दीन शेख उर्फ टीटू (25), जमीरूल शेख (36) […]

कोलकाता. सीआइडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेश भेजने के पहले तस्करों के पास से एक कीमती एंटिक मूर्ति को जब्त कर लिया. इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम सलाउद्दीन अंसारी (30), तौशीफ जमाल (22), इमाजुद्दीन शेख उर्फ टीटू (25), जमीरूल शेख (36) और मोतीउर शेख (40) हैं.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सीआइडी की टीम ने एक घर में छापेमारी की. वहां उसे 11वीं सदी के पाल युग की विष्णु भगवान की एंटिक मूर्ति मिली.

इस मूर्ति को बांग्लादेश से होते हुए सिंगापुर भेजने की योजना थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मूर्ति की कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है. इस मूर्ति की विशेषता यह है कि भगवान विष्णु की मूर्ति को बौद्ध के स्वरूप में दर्शाया गया है. सीआइडी ने मूर्ति को जब्त करने के बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है. जांच के बाद मूर्ति के बारे में और भी जानकारी मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें