कुछ दिनों बाद इसे उठा लिया जायेगा. किन्तु यह उनकी भूल है. उन्होंने कहा कि यहां पहले किराये पर दमकल केंद्र चल रहा था. तृणमूल सरकार के आने के बाद पहले ही यह विचार कर लिया था कि यहां अपना केंद्र दमकल केंद्र होना चाहिए. इसके लिए सरकार पीडब्ल्यूडी से जमीन लेकर मात्र डेढ़ सालों मेें इसे तैयार की. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने सभी क्षेत्र में विकास का काम किया गया है. पहली बार किसी सरकार ने दमकलकर्मियों के बारे में सोचा है.
ममता सरकार में दमकमकर्मियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की पूरी तरह ध्यान दिया गया है. बताया गया कि इसे बनाने में 4 करोड़ 14 लाख की लागत आयी है. यहां दमकल की दो इंजन हमेशा तैयार रखा जायेगा और दो इंजन को जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जायेगा. इस मौके पर पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.