21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े छह लाख के जाली नोट जब्त

कोलकाता : बीएसएफ ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए भारी मात्रा में जाली नोट जब्त किया. घटना मालदा जिला के चुरियंतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके की है. खुफिया सूचना के आधार पर 24वीं बटालियन बीएसएफ ने शुक्रवार रात विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ टुकड़ी की नजर तीन-चार लोगों पर पड़ी, […]

कोलकाता : बीएसएफ ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए भारी मात्रा में जाली नोट जब्त किया. घटना मालदा जिला के चुरियंतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके की है. खुफिया सूचना के आधार पर 24वीं बटालियन बीएसएफ ने शुक्रवार रात विशेष अभियान चलाया.
इस दौरान बीएसएफ टुकड़ी की नजर तीन-चार लोगों पर पड़ी, जो प्लास्टिक का एक बैग भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगे कांटे की बाड़ के उस आेर फेंकने का प्रयास कर रहे थे. बीएसएफ को देखते हुए बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये. तलाशी में प्लास्टिक का एक बैग मिला, जिसके अंदर से साढ़े छह लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद हुए. जाली नोट कालियाचक पुलिस के हवाले कर दिया गया.
अमेरिकी डॉलर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
40 वीं बटालियन बीएसएफ ने एक विशेष अभियान चला कर एक भारतीय नागरिक को 1700 अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया. घटना शुक्रवार की है. पहले से प्राप्त सूचना के आधार पर पेटरापोल चेकपोस्ट पर तैनात 40 वीं बटालियन बीएसएफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति के बैग की जब तलाशी ली तो बैग से 1700 अमेरिकी डॉलर बरामद हुआ, जो 116705 भारतीय रकम के बराबर है.
उसके पास से दो मोबाइल फोन व 2575 भारतीय करेंसी भी बरामद हुई. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अशरफुल है आैर वह उत्तर 24 परगना के खरदह थानांतर्गत सोदपुर का निवासी है. पूछताछ के लिए बीएसएफ ने गिरफ्तार व्यक्ति और उसके पास से बरामद अमेरिकी डॉलर पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें