Advertisement
आठ हत्यारों को उम्रकैद
कोलकाता. नवद्वीप कोर्ट के जज सुधीर कुमार ने गुरुवार को हत्या मामले में दोषी आठ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी. सभी दोषियों पर दस हजार रुपये करके जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना न देने पर ढाई वर्ष की अतिरिक्त सजा भी भोगनी होगी. क्या है घटना घटना के विषय में सरकारी वकील सनत […]
कोलकाता. नवद्वीप कोर्ट के जज सुधीर कुमार ने गुरुवार को हत्या मामले में दोषी आठ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी. सभी दोषियों पर दस हजार रुपये करके जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना न देने पर ढाई वर्ष की अतिरिक्त सजा भी भोगनी होगी.
क्या है घटना
घटना के विषय में सरकारी वकील सनत कुमार राय ने बताया कि 17 जून 2012 को नवद्वीप थाना के प्रतापनगर बड़ा प्लट के विजय विश्वास से मुहल्ले के ही कुछ युवकों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे. विजय ने मना किया तो सभी ने उसे बुरी तरह पीट दिया. शाम को जब विजय का भाई उत्तम विश्वास जो ट्रक चलाता था, घर आया तो विजय ने उसे सब कुछ बताया. उत्तम ने विजय को साथ लेकर नवद्वीप थाना में आरोप दर्ज कराया. लौटते समय घर के निकट सभी आरोपियों ने उत्तम पर धारदार हथियार से हमला किया.
यह देख कर विजय वहां से भाग चला. घायल उत्तम किसी तरह नवद्वीप स्टेट अस्पताल पहुंच कर गेट के पास बेहोश होकर गिर पड़ा. डॉक्टरों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया. वहीं, 20 जून को उत्तम की मौत हो गयी. सभी आठ आरोपियों पर केस चला और आज सजा सुना दी गयी.
जिन्हें सुनायी गयी सजा : धनंजय विश्वास, संजय विश्वास, जगन्नाथ विश्वास, रतन देवनाथ, श्यामल देवनाथ, गौरांग देवनाथ, अमल देवनाथ व बापन मौजूमदार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement