Advertisement
पाक जासूसी कांड की चार्जशीट पेश
कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ओर से अदालत में चार्जशीट पेश की गयी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, इस चार्जशीट में पांच संदिग्धों को आरोपी बताया गया है. इनके नाम इरशाद अंसारी (गार्डेनरीच निवासी), अशफाक अंसारी (गार्डेनरीच निवासी), मोहम्मद जहांगीर (गार्डेनरीच निवासी), शेख बादल […]
कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ओर से अदालत में चार्जशीट पेश की गयी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, इस चार्जशीट में पांच संदिग्धों को आरोपी बताया गया है. इनके नाम इरशाद अंसारी (गार्डेनरीच निवासी), अशफाक अंसारी (गार्डेनरीच निवासी), मोहम्मद जहांगीर (गार्डेनरीच निवासी), शेख बादल (करया निवासी) और मोहम्मद कलाम उर्फ इजाज (करया निवासी) हैं. इन सभी के खिलाफ महानगर में रहकर यहां के कई महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, आइएसआइ को सौंपने का आरोप लगाया गया है.
45 पन्ने की इस चार्जशीट में कुल छह गवाहों के नाम का जिक्र है. महानगर के विभिन्न इलाकों से इनकी गिरफ्तारी के कुल 88 दिनों के अंदर इस मामले की चार्जशीट अदालत में पेश की गयी. पुलिस कर्मियों का कहना है कि देशद्रोह मामले में गिरफ्तार इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.पुलिस की तरफ से अब यही कोशिश रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement