भाजपा, कुलपति प्रोफेसर सुरंजन दास पर जम कर निशाना साध रही है. लेकिन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी इस मुद्दे पर पूरी तरह खामोश हैं. मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान जब राज्यपाल से जादवपुर विश्वविद्यालय मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक दिन पहले कुलपति की शिक्षक समिति के साथ एक बैठक हुई थी.
बैठक में उनका पत्र भी रखा गया था. इस बैठक से निकले निष्कर्ष के ऊपर कुलपति एक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपेंगे. रिपोर्ट के मिलने के बाद ही जादवपुर विश्वविद्यालय मुद्दे पर वह कुछ फैसला लेंगे. जेएनयू मुद्दे पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में भी भारत विरोधी नारे लगाये जाने के आरोप लगे हैं.