इस मौके पर उन लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से निवेशकों का रुपये वापस करने की मांग की और साथ ही राज्यपाल के भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की. कुछ समय बाद वहां कोलकाता पुलिस की विशाल वाहिनी पहुंच गयी और उसके बाद प्रदर्शनकारियों को हटाने में जुट गयी. इसे लेकर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
यहां से पुलिस ने 38 पुरूष व नौ महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इनके विरोध प्रदर्शन की वजह से कुछ समय के लिए राजभवन के पास यातायात व्यवस्था ठप हो गयी थी.