28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर बस्ती का महानगर में उदघाटन

कोलकाता. राज्य के उर्जा मंत्री मनीष गुप्ता ने मंगलवार को कोलकाता नगर निगम के 66 नंबर वार्ड के अंतर्गत तोपसिया के मजदूरपाड़ा में राज्य के पहले एवं देश के दूसरे सोलर बस्ती का उदघाटन किया. इस परियोजना के तहत इस बस्ती में सौर गुंबद लगाये गये हैं, जिससे यह बस्ती जगमगा उठी है. इस परियोजना […]

कोलकाता. राज्य के उर्जा मंत्री मनीष गुप्ता ने मंगलवार को कोलकाता नगर निगम के 66 नंबर वार्ड के अंतर्गत तोपसिया के मजदूरपाड़ा में राज्य के पहले एवं देश के दूसरे सोलर बस्ती का उदघाटन किया. इस परियोजना के तहत इस बस्ती में सौर गुंबद लगाये गये हैं, जिससे यह बस्ती जगमगा उठी है.

इस परियोजना से 800 ऐसे परिवार लाभांवित होंगे जिनकी छोटी-छोटी झोंपड़ियों में ठीक से सूरज की रोशनी तक नहीं पहुंचती है. अब सौर ऊर्जा ही इनके घर व बस्ती को जगमगायेगी. यह परियोजना सौर ऊर्जा विशेषज्ञ एसपी गन चौधरी के दिमाग की उपज है. प्रथम चरण में 200 परिवार इस सुविधा का लाभ उठा पायेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले फिनलैंड की यात्रा के समय यह योजना उनके दिमाग में आयी थी. कई यूरोपिय देशों में कम से कम चार प्रतिशत सौर ऊर्जा को एकत्रित कर उसका इस्तेमाल घरों में किये जाने का नियम है.

कई वर्षों के शोध के बाद हम लोगों ने सौर गुंबद तैयार किया है, जिसमें सौर ऊर्जा को दिन के समय इकट्ठा किया जाता है. दमकल मंत्री व स्थानीय विधायक जावेद अहमद खान ने कहा कि श्री चौधरी के शोध का पता चलने पर वह स्वंय उनके रिसर्च इंस्टीट्यूट गये थे आैर उनसे तोपसिया की बस्तियों में सौर गुंबद लगाने का आवेदन किया था. हम लोग आैर भी बस्तियों में इस प्रयोग को इस्तेमाल में लायेंगे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा पर काफी ध्यान दे रही है. कई जिलों में सौर परियोजनाएं आरंभ की गयी हैं. राज्य के लगभग 95 प्रतिशत गांवों का विद्युतीकरण हो चुका है आैर इस वर्ष जून तक राज्य के सभी 100 प्रतिशत गांव में बिजली पहुंच जायेगी. हम लोग जल्द ही रूफ टॉप सोलर पॉलिसी शुरू करने जा रहे हैं. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद फैज अहमद खान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें