23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन से पहले ही खटास शुरू, कांग्रेस ने दस सीटों पर ठोका दावा

मालदा. विधानसभा चुनाव में गठबंधन के अंतिम रूप लेने से पहले ही सीटों के बंटवारे को लेकर माकपा और कांग्रेस के बीच खटास शुरू हो गयी है़ कांग्रेस ने जिले की बारह सीटों में से दस सीटों पर अपना दावा ठोका है़ यहां उल्लेखनीय है कि धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन का निर्णय […]

मालदा. विधानसभा चुनाव में गठबंधन के अंतिम रूप लेने से पहले ही सीटों के बंटवारे को लेकर माकपा और कांग्रेस के बीच खटास शुरू हो गयी है़ कांग्रेस ने जिले की बारह सीटों में से दस सीटों पर अपना दावा ठोका है़ यहां उल्लेखनीय है कि धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन का निर्णय वाम दलों की ओर से ले लिया गया है.

दूसरी तरफ वाम दलों के साथ गठबंधन के लिये राजी कांग्रेस के प्रदेश नेता हाइकमान की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आम बजट के बाद ही चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर सकती है. फलस्वरूप सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गये हैं. जिला तथा राज्य कांग्रेस नेताओं के मुताबिक गठबंधन के लिये वामदलों की ओर से सीटों के बटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गयी है.


माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने बताया कि मालदा में 12 विधानसभा सीटों में किस सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा, यह फैसला जिला नेतृत्व के साथ विचार कर पार्टी के शीर्ष नेता लेंगे़ सीट बंटवारे या उम्मीदवारों को लेकर राज्य नेतृत्व की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई निर्देश नहीं आया है़ उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोइ परेशानी नहीं होगी़.

इधर, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मालदा के 12 विधानसभा सीटों में से मात्र दो सीटों, गाजल एवं हविबपुर पर ही वामपंथी कांग्रेस से आगे थे़ जबकि बचे दस सीटों पर कांग्रेस को काफी अधिक वोट मिले हैं. इसी आधार पर दस सीटें कांग्रेस के लिये छोड़कर केवल दो सीटों पर ही वाम मोरचा को चुनाव लड़ना चाहिये. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में मिले मत के आधार पर सीटों का बंटवारा होना सही होगा. कांग्रेस के एक नेता के कथनानुसार हविबपुर एवं गाजल वामपंथियों के लिए छोड़कर उत्तर मालदा की शेष पांच विधानसभा सीटे कांग्रेस के हाथ में रहेगी. इसके अतिरिक्त मालतीपुर व हरिश्चंद्रपुर विधानसभा सीट भी कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेगी. ये दोनों विधानसभा अभी वाम मोरचा के कब्जे में है. मालतीपुर के विधायक हैं आरएसपी के रहिम बक्सी एवं हरिश्चंद्रपुर के विधायक फॉरवार्ड ब्लॉक के ताजमूल हक. हांलाकि ताजमूल हक तृणमूल में शामिल हो गये हैं. वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में इन दो सीटों के अलावा हबिवपुर सीट पर वाम मोरचा की जीत हुयी थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव में मालतीपुर विधानसभा सीट पर 37 हजार वोट से व हरिश्चंद्रपुर सीट पर भी 20 हजार वोट से कांग्रेस आगे थी. लोकसभा चुनाव में मिले मतों के आधार पर कांग्रेस ये दो सीटें किसी कीमत पर भी नहीं छोड़ना चाहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक विचार-विमर्श शुरू ही नहीं हुआ है.
क्या कहते हैं हासेम खान चौधरी
जिला कांग्रेस नेता तथा दक्षिण मालदा के सांसद अबू हासेम खान चौधरी उर्फ डालू ने बताया कि मालदा में सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच कोई समस्या नहीं होगी़ तृणमूल सरकार को सत्ता से हटाना ही हमारा प्रधान लक्ष्य है. इसके लिए हम आत्म बलिदान करने के लिये तैयार हैं. बातचीत के माध्यम से ही सीटों का बंटवारा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें