28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीला पदार्थ खिलाकर दो रेल यात्रियों को लूटा

जलपाईगुड़ी: दो ट्रेन यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका सबकुछ लूट लिया गया. यह घटना सियालदह से हल्दीबाड़ी जानेवाली तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस ट्रेन में घटी. रविवार को हल्दीबाड़ी स्टेशन पर मानिक राय और पीयूष कांति बर्मन नामक दो यात्रियों को अचेत अवस्था में उक्त ट्रेन के एस-6 डिब्बे से बरामद किया. उन्हें पहले हल्दीबाड़ी अस्पताल […]

जलपाईगुड़ी: दो ट्रेन यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका सबकुछ लूट लिया गया. यह घटना सियालदह से हल्दीबाड़ी जानेवाली तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस ट्रेन में घटी. रविवार को हल्दीबाड़ी स्टेशन पर मानिक राय और पीयूष कांति बर्मन नामक दो यात्रियों को अचेत अवस्था में उक्त ट्रेन के एस-6 डिब्बे से बरामद किया. उन्हें पहले हल्दीबाड़ी अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में मानिक राय को घर भेज दिया गया, वहीं पीयूष कांति बर्मन को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के सीसीयू में भरती कराया गया.
मानिक राय जलपाईगुड़ी नगर पालिका के नोतुन पाड़ा के निवासी हैं, तो पीयूष कांति बर्मन जलपाईगुड़ी के वकारगंज इलाके के रहनेवाले हैं. दोनों लोग गत शनिवार को सियालद से उक्त ट्रेन में सवार हुए थे. जब मानिक राय अपने घर नहीं पहुंचे, तो घरवालों ने इनकी खोज शुरू की. इन लोगों ने जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर से संपर्क किया.
इसके बाद स्टेशन मास्टर ने हल्दीबाड़ी स्टेशन से संपर्क किया तो पता चला कि वहां दो लोगों को अचेत अवस्था में ट्रेन से उतारा गया है. बाद में पता चला कि ये वही लोग हैं जिनकी वे खोज कर रहे हैं.
मानिक राय के चाचा दुलाल राय ने बताया कि बड़ी मुश्किल मानिक राय उन्हें कुछ जानकारी दे पाये हैं. दो युवक मानिक राय और पीयूष कांति बर्मन के पास बैठे हुए थे. मालदा में दोनों युवकों ने खूब दबाव देकर उन्हें चाय पिलायी. इसके बाद वे बेहोश हो गये. दुलाल राय ने बताया कि मानिक के पास से बदमाश 14 हजार रुपये और सूटकेस उड़ा ले गये. इस बारे में हल्दीबाड़ी जीआरपी के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें