घटना खड़दह स्टेशन के तीन नंबर प्लटेफाॅर्म पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे घटी. घटना के बाद नाराज यात्रियों ने धक्का देनेवाले पागल की पिटायी कर दी. जीआरपी थाने की पुलिस ने उसे किसी तरह वहां से मुक्त कराकर, उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि शेख सैफुद्दीन खड़दह स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ा था. सामने से अप पूर्वांचल एक्सप्रेस आ रही थी.
आरोप है कि उसी दौरान एक पागल ने अचानक उस छात्र को पीछे से धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना को लेकर काफी देर तक रेल सेवा बाधित रही. रेल पुलिस घटना की जांच कर रही है.