गुरुवार देर रात को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मेरठ पुलिस को साथ लेकर वहां छापेमारी की और वहां से चिराग नेवटिया को गिरफ्तार कर लिया. मेरठ पुलिस के मुताबिक चिराग ने अपने पिता विनय नेवटिया के साथ मिल कर मेरठ में 90 लाख रुपये की ठगी की थी.
इसके बाद दोनों बाप-बेटे अलग-अलग जगहों पर फरार हो गये. गुप्त जानकारी के आधार पर मेरठ पुलिस ने महानगर में छापेमारी कर चिराग को गिरफ्तार कर लिया. उसके पिता विनय नेवटिया के नाम पर दुबई व अमेरिका में भी ठगी की काफी शिकायतें दर्ज हैं. वहां की पुलिस ने उसके नाम पर वारंट भी जारी कर रखा है. स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद मेरठ पुलिस चिराग को शुक्रवार रात को अपने साथ ट्रांसिट रिमांड पर मेरठ ले गयी. वहां उससे पूछताछ कर उसके पिता विनय नेवटिया के बारे में पता लगाया जायेगा.