Advertisement
कांग्रेस से गंठबंधन पर माकपा केंद्रीय कमेटी के फैसले का इंतजार
कोलकाता. राज्य में वाममोरचा राज्य कमेटी के बाद माकपा राज्य कमेटी द्वारा भी प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर चर्चा पर सहमति जतायी जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार उपरोक्त मुद्दे पर माकपा राज्य कमेटी द्वारा दिये प्रस्ताव पर मंगलवार माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. बताया […]
कोलकाता. राज्य में वाममोरचा राज्य कमेटी के बाद माकपा राज्य कमेटी द्वारा भी प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर चर्चा पर सहमति जतायी जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार उपरोक्त मुद्दे पर माकपा राज्य कमेटी द्वारा दिये प्रस्ताव पर मंगलवार माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि पार्टी की बंगाल लॉबी कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के समर्थन में है जबकि केरल लॉबी के नेता इसका विरोध करते देखे गये. गंठबंधन के मसले पर अब पार्टी की केंद्रीय कमेटी के फैसले का इंतजार है. माकपा केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू होगी.
सूत्रों के अनुसार माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक में बंगाल की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और कांग्रेस से संभावित गंठबंधन पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है. इस वर्ष बंगाल के साथ ही केरल में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है. केरल में कांग्रेस माकपा की प्रमुख विरोधी दल है. माकपा के केरल लॉबी के नेताओं का बंगाल मेें कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के विरोध का भी प्रमुख कारण यही माना जा रहा है. क्योंकि यदि बंगाल में कांग्रेस के साथ वामपंथियों का गंठबंधन होता है तो केरल में होने वाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में माकपा की जीत की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है. हालांकि मौजूदा समय में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस माकपा की प्रमुख विरोधी दल है. ध्यान रहे कि बंगाल में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मुद्दे पर पार्टी की कई सभाओं में माकपा के आला नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का रूख काफी नरम रहा है. राज्य में पार्टी तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर विकल्पों पर चर्चा किये जाने के पक्ष में है.
यही वजह है कि विगत 11 फरवरी को कांग्रेस से संभावित गंठबंधन को लेकर वाममोरचा राज्य कमेटी चर्चा को तैयार हो गयी वहीं माकपा राज्य कमेटी की बैठक में भी उपरोक्त मसले पर सहमति जता दी गयी. राज्य में माकपा के आला नेताओं का मानना है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस विरोधी ताकतों के एकजुट होने का फायदा वाममोरचा को मिल सकता है. अब देखना यह है कि राज्य में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक में सहमति बन पाती है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement