कोलकाता: महानगर के रेडरोड में हिट एंड रन मामले के अन्य आरोपियों में से एक राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी है. मामले की सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है. कोर्ट सूत्रों के मुताबिक सोहराब के वकील ने सिटी सेशन कोर्ट में उनके लिए जमानत याचिका दायर की है.
कोलकाता पुलिस ने कहा कि पुलिस कोर्ट में इसका विरोध करेगी. उनका कहना है कि एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण मामले में सोहराब के जुड़े होने के काफी सबूत उन्हें मिले है. इस लिहाज से उनसे पूछताछ करना बाकी है.
अगर उसे जमानत मिल गयी तो जांच प्रभावित हो सकती है. अदालत लिहाजा सुनवाई के दौरान जमानत याचिका को खारिज करने का आवेदन किया जायेगा. ज्ञात हो कि 13 जनवरी को रेडरोड में वायुसेना के अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की कार से कुचलने के कारण मौत हो गयी थी. इस घटना में जुड़े आरोपियों को भगाने के मामले में शामिल होने के आरोप में पुलिस को मोहम्मद सोहराब की तलाश है.