इससे पहले विरोधी पार्टी के नेताओं ने आयोग से मिल कर यहां की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए रिपोर्ट जमा की थी, अब मुकुल राय इस संबंध में राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस की ओर से सफाई देंगे. मुकुल राय के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के और चार सांसद काकुली घोष दस्तिदार, कल्याण बनर्जी, डेरेक ओ ब्रॉयन व सुखेंदु शेखर राय भी शामिल रहेंगे. गौरतलब है कि जनवरी 2015 में सारधा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआइ ने मुकुल राय से पूछताछ की थी, इसके बाद से उनकी व तृणमूल कांग्रेस की दूरियां बढ़ती गयी.
चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के पहले मुकुल राय सोमवार को नवान्न पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की. आयोग के समक्ष पार्टी द्वारा पेश की जाने वाली रिपोर्ट पर चर्चा की.