मंगलवार दोपहर को अचानक उसने खुद को घर के कमरे में बंद कर शरीर में आग लगा ली. तत्काल उसे झुलसे हालत में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया.
वहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद बेनियापुकुर थाने में मृत महिला की बेटी ने मां को आत्महत्या के लिए बाध्य करने की अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने रेशमा के पति सैयद आसिफ अली को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में है.