आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता शेख अख्तर अपने लोगों को लेकर वहां पहुंचा और बिना लाइन लगाये अपने लोगों को राशन कार्ड देने लगा. इस पर कतार में खड़े लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इसी दौरान लाइन में खड़े शेख पुद्दुस ने शेख अख्तर को कार्ड लेने से रोका जिसके बाद दोनों में बहस व मारपीट शुरू हो गयी. अख्तर ने पुद्दुस की बेहरमी से पिटायी की और वहां से भाग निकला.
उसी रात गांव में इस विषय को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में वरिष्ठ तृणमूल नेता शेख लालन ने शेख अख्तर की इस हरकत का विरोध करते हुए अपनी आदतों से बाज आने के लिए कहा. सोमवार सुबह अख्तर अपने कई साथियों के साथ शेख लालन के घर पहुंचा.
उसे घर में न पाकर उसने उसकी मां अंशुरा बेगम पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. अंशुरा को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसके सिर पर 18 टांके लगे हैं. डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है.