22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिम कार्ड का गोरखधंधा, गिरफ्तार

कोलकाता : उपभोक्ताओं के पहचान पत्र का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से अन्य लोगों को पोस्टपेड सिम कनेक्शन मुहैया कराने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तारक मजूमदार (40) बताया गया है. वह बेलगछिया इलाके का रहनेवाला है. उसके कब्जे से कई लोगों के पहचान पत्र […]

कोलकाता : उपभोक्ताओं के पहचान पत्र का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से अन्य लोगों को पोस्टपेड सिम कनेक्शन मुहैया कराने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तारक मजूमदार (40) बताया गया है. वह बेलगछिया इलाके का रहनेवाला है. उसके कब्जे से कई लोगों के पहचान पत्र जब्त किये गये है.
दो अधिवक्ताओं के पहचान पत्र का किया गलत इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी एक जानी-मानी मोबाइल सिम प्रदाता कंपनी का एजेंट है. उसने सियालदह कोर्ट के दो अधिवक्ताओं को पोस्टपेड सिम कनेक्शन मुहैया कराया था. मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन लेने के कुछ महीनों बाद दोनों अधिवक्ताओं को फोन के दो-तीन अतिरिक्त बिल मिले.
फोन के सभी बिलों में नाम और पता की सही जानकारी तो थी, जबकि उन्होंने अन्य पोस्टपेड सिम कनेक्शन नहीं लिया था. इसके बाद उन्होंने पहले मोबाइल सिम प्रदाता कंपनी के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से संपर्क किया. उन्हें पता चला कि उनके पहचान पत्रों के जरिये दूसरों को पोस्टपेड सिम कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बाद उन्होंने इंटाली थाना में शिकायत दर्ज करायी.
घर से दबोचा गया आरोपी
सूत्रों के अनुसार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फोन के बिलों में मौजूद मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया. जांच के बाद आरोपी का पता चला. मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की मदद से आरोपी के नाम और ठिकाने की जानकारी मिल गयी. शुक्रवार की रात बेलगछिया स्थित आरोपी के घर से उसे दबोच लिया गया.
तारक पर आरोप है कि उसने अधिवक्ताओं के आइडी की फोटो कापी व फोटो से फोटो बनवा कर फरजी तरीके से अन्य कुछ लोगों को पोस्टपेड सिम एक्टिवेट कराये थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर जारी किये जा रहे सिम से कई आपराधिक मामलों की जांच के दौरान बड़ी चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. पुलिस इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें