Advertisement
जीटीए : त्रिपक्षीय वार्ता स्थगित
दार्जिलिंग : जीटीए समझौते को लेकर केंद्र,राज्य सरकार तथा गोजमुमो के बीच होने वाली त्रिपक्षीय बैठक एक बार फिर टल गयी है़ इसके साथ ही अस्थायी कर्मचारियों के स्थायी होने की उम्मीदों को भी ग्रहण लग गया है़ यह वार्ता 2 फरवरी को नयी दिल्ली में होने वाली थी़ गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि […]
दार्जिलिंग : जीटीए समझौते को लेकर केंद्र,राज्य सरकार तथा गोजमुमो के बीच होने वाली त्रिपक्षीय बैठक एक बार फिर टल गयी है़ इसके साथ ही अस्थायी कर्मचारियों के स्थायी होने की उम्मीदों को भी ग्रहण लग गया है़
यह वार्ता 2 फरवरी को नयी दिल्ली में होने वाली थी़ गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने यह जानकारी दी है़ उन्होंने कहा कि 2 फरवरी की दोपहर को 3 बजे दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में यह बातचीत होने वाले थी, लेकिन अचानक इसे स्थगित कर दिया़ स्थगन के कारणों के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा़ यहां उल्लेखनीय है कि गोजमुमो राज्य सरकार पर जीटीए संचालन में बाधा देने का आरोप लगा रही है़
वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर विशेष रूप से चरचा होनी थी़ इसके अलावा विभागों के हस्तांरण,धन के आवंटन आदि पर भी बातचीत होनी थी़ इसी बैठक में जीटीए में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों की समस्याओ के तथा उनके स्थयीकरण को लेकर भी चरचा होनी थी़ इससे पहले शुक्रवार को राज्य सरकार और गोजमुमो के बीच दोपक्षीय वार्ता भी टाल दी गयी़ यह बैठक नवान्न में होनी थी़
इसमें शामिल होने के लिए रोशन गिरि कोलकाता भी पहुंचे, लेकिन बातचीत नहीं हुई. जीटीए के अस्थायी कर्मचारी दोनों वार्ता ने स्थगित होने से काफी निराश है़ इनलोगों ने राज्य सरकार पर अस्थायी कर्मचारियों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement