कोलकाता. बांग्लादेश के आतंकी संगठन के चार सदस्यों के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात और बशीरहाट में छिपे होने की खुफिया खबर मिलने के बाद जिले पुलिस की नींद उड़ गयी है. रिपोर्ट में चारों के गणतंत्र दिवस के दौरान आत्मघाती बम धमाका करने का हवाला दिया गया है. पुलिस इनमें दो सदस्यों के […]
कोलकाता. बांग्लादेश के आतंकी संगठन के चार सदस्यों के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात और बशीरहाट में छिपे होने की खुफिया खबर मिलने के बाद जिले पुलिस की नींद उड़ गयी है. रिपोर्ट में चारों के गणतंत्र दिवस के दौरान आत्मघाती बम धमाका करने का हवाला दिया गया है.
पुलिस इनमें दो सदस्यों के धर-पकड़ के लिए अब तक बारासात और बशीरहाट में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चला चुकी है. यह अभियान जिला पुलिस और कोलकाता पुलिस कर खुफिया विभाग संयुक्त रूप से मिल कर चला रही है. इन चारों सदस्यों के गत सात दिन से इलाके में छिपे होने की खबर है, इनमें एक का नाम अनीसुर रहमान और दूसरे का मोहम्मद अंसारी बताया गया है.
दोनों के बारासात और बशीरहाट में छिपे होने की आशंका है, जबकि दो अन्य के मालदा जिले में छिपे होने की आशंका जतायी गयी है. आत्मघाती बम धमाका करने के पीछे बांग्लादेश के आतंकी संगठन हिजब अत तहीर का हाथ बताया गया है. रहमान और अंसारी दोनों गत सप्ताह बशीरहाट के घोजाडंगा सीमा से बांग्लादेश से भारत में घुसे हैं. इसका खुलासा हाल में जगतदल के कांकीनाड़ा में एक किराये के मकान से 15 अज्ञात लोगों को हिरासत में लेने के बाद हुआ. पूछताछ के बाद इनमें नौ को बगैर कागजात के यहां रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बारासात के एएसपी तरुण हलदार ने बताया कि बारासात के कुछ स्थानों पर खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर बारासात अंचल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. दूसरी ओर किसी भी आतंकी हमले को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा के बनगांव के पेट्रापोल और बशीरहाट के घोजाडांगा की सीमा को सील कर दिया गया है. बीएसएफ और पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. बांग्लादेश से आनेवाले मालवाहक ट्रकों की विशेष तलाशी के बाद उन्हें देश में घुसने की अनुमति दी जा रही है. दोनों देश के नागरिकों के सामानों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही है. पेट्रापोल और घोजाडांगा सीमा पर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर सीसीटीवी से नजरदारी रखी जा रही है. गाड़ी चालक और खलासी के गतिविधियों पर विशेष नजरदारी रखी जा रही है. बनगांव सीमा के दोहरा ब्रिज, अंगराइल, झाउडांगा, हरिदासपुर सहित विभिन्न इलाके में नजरदारी बढ़ दी गयी है. सीमवर्ती इलाके में बस, आॅटो और वैन की पुलिस और बीएसएफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.