Advertisement
सिलीगुड़ी: विमान सेवा पर मौसम की मार, बागडोगरा से सभी उड़ानें रद्द
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मौसम ने फिर से अंगड़ाई ली है और हर ओर घना कोहरा छाया हुआ है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है़ शुक्रवार की रात से ही मौसम का मिजाज यहां बिगड़ना शुरू हो गया़ शनिवार की सुबह से तो स्थिति और खराब हो गयी़ खराब मौसम का […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मौसम ने फिर से अंगड़ाई ली है और हर ओर घना कोहरा छाया हुआ है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है़ शुक्रवार की रात से ही मौसम का मिजाज यहां बिगड़ना शुरू हो गया़ शनिवार की सुबह से तो स्थिति और खराब हो गयी़
खराब मौसम का असर रेल एवं विमान सेवा पर पड़ा है़ कई ट्रेने काफी देरी से चल रही है़ हालांकि किसी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है़ दूसरी तरफ, खराब मौसम का असर विमान सेवा पर बुरी तरह से पड़ा है़ बागडोगरा हवाइ अड्डे से सभी उड़ाने रद्द कर दी गयी है़ ना तो कहीं से कोई विमान आया और ना ही कोई यहां से गया़
बागडोगरा के एयरपोर्ट निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया है कि घने कोहरे की वजह से विमान सेवा बाधित हुई है़ वह स्वयं भी दिल्ली में फंसे हुए हैं. श्री ने बताया है कि वह दिल्ली से 9 डब्ल्यू 711 विमान से बागडोगरा आने वाले थे़ खराब मौसम की वजह से इस विमान को रद्द कर दिया गया़ इसबीच,अधिकांश विमानों के रद्द होने की वजह से बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों में अफर तफरी मची रही़ कई विदशी यात्री भी विमान सेवा रद्द होने से परेशान रहे़
कई यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विमान कंपनियों की ओर से उन्हें सही जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी़ इसबीच, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मौसम काफी खराब है़ तापमान में अचानका भारी गिरावट आ गयी है़ सिलीगुड़ी में शनिवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा़ जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार में भी मौसम की स्थिति कमोवेश ऐसी है़ पहाड़ पर भी कड़ाके की ठंड है़ मौसम विभाग ने आगे बताया है कि आने वाले तीन दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है़ सोमवार तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement