नेताजी की फाइलें सार्वजनिक किये जाने पर नेताजी के रिश्तेदारों ने कहा
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित सौ फाइलों को सार्वजनिक करने पर खुशी जताते हुए उनकी रिश्तेदार कृष्णा बोस ने आज कहा कि उनके लापता होने के बारे में कोई अटकलबाजी नहीं लगायी जाती, अगर इन फाइलों को पहले सार्वजनिक कर दिया गया होता.
नेताजी के भतीजे शिशिर कुमार बोस की पत्नी कृष्णा बोस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ने नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक कर अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक की गयी फाइलों को उन्होंने नहीं देखा है और अगस्त 1945 में विमान दुर्घटना की खबर का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक महान नेता को खो दिया. उन्होंने कहा कि हमें कोई सबूत नहीं मिला जिसमें बताया गया हो कि विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ था.
अगर हमें कोई सबूत मिलता है तो हम इस पर विचार करेंगे. कृष्णा बोस ने यह भी कहा कि जापान की सरकार ने पूरी दुनिया को नेताजी के निधन के बारे में सूचित किया था. जापान के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के दोस्त हैं.
हम नरेन्द्र मोदी से अपील करते हैं कि इस बारे में वे अपने समकक्ष से बात करें. उन्होंने आज सार्वजनिक की गई फाइलों के बारे में टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने इन फाइलों को नहीं देखा है. इन फाइलों को देखे बगैर हम कैसे टिप्पणी कर सकते हैं. उन्हें किसी विवाद में मत घसीटिये.