Advertisement
नेताजी के हथियारों की प्रदर्शनी लगायेगा निगम
नेताजी के नाम पर बनेंगे चार द्वार कोलकाता : कोलकाता के मेयर के रूप में नेताजी द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली कुछ कलाकृतियां नगर निगम मुख्यालय में एक खुफिया तिजोरी में वर्षों से पड़ी हुई हैं. इनमें कुछ बंदूक व रिवाल्वर हैं, जो मेयर के रूप में नेताजी को जारी किये गये थे. गौरतलब है कि […]
नेताजी के नाम पर बनेंगे चार द्वार
कोलकाता : कोलकाता के मेयर के रूप में नेताजी द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली कुछ कलाकृतियां नगर निगम मुख्यालय में एक खुफिया तिजोरी में वर्षों से पड़ी हुई हैं. इनमें कुछ बंदूक व रिवाल्वर हैं, जो मेयर के रूप में नेताजी को जारी किये गये थे.
गौरतलब है कि नेताजी 22 अगस्त 1930 से 15 अप्रैल 1931 तक कोलकाता के मेयर थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगम मुख्यालय के ट्रेजरी विभाग में पड़े उस खुफिया तिजाेरी में एक डबल-बैरल गन एवं एक कोल्ट रिवाल्वर है. तिजोरी में एक परंपरागत तलवार व एक कवच भी है, जो नेताजी के सम्मान में उन्हें भेंट किया गया था. जल्द ही निगम इन हथियारों की प्रदर्शनी लगाने जा रहा है.
शनिवार को नेताजी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि निगम के पास नेताजी से जुड़ी जो भी दस्तावेज व सामग्री हैं, उसे हम लोग दुनिया के सामने लायेंगे. अगर किसी को भी उन दस्तावेज की जरूरत हो, तो हम लोग उसे देने के लिए तैयार हैं. इन दस्तावेजों को निगम के आर्काइव में रखा जायेगा. निगम की वेबसाइट पर भी लोग इन दस्तावेजों को देख पायेंगे.
नेताजी के हथियार को भी जल्द ही दुनिया के सामने लाया जायेगा. श्री चटर्जी ने कहा कि नेताजी के महानगर से गायब होने की घटना को यादगार बनाने के लिए महानगर की किसी एक सड़क का नाम महानिष्क्रमण रोड रखा जायेगा. फिलहाल सड़क को चिन्हित नहीं किया गया है. इसके साथ नेताजी के नाम पर महानगर में चार द्वार भी बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement