संगठन के अध्यक्ष रूपम चौधरी ने कहा कि अगर हमारी चार मांगें नहीं पूरी की गयी तो फरवरी के द्वितीय सप्ताह में राज्य के प्रत्येक बीडीआे ऑफिस एवं मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में राज्य के सभी एसडीआे दफ्तर का घेराव किया जायेगा. संगठन ने मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में नवान्न घेराव का भी एलान किया है. संगठन की मांग है कि आेडिशा सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए जिस तरह का फंड बनाया है. राज्य सरकार भी वैसा ही फंड बनाये आैर रुपया वापस करने की प्रक्रिया की तारीख का एलान करे. संगठन ने सभी एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आत्महत्या कर चुके निवेशकों व एजेंटों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 20-20 लाख रुपया देने एवं एमपीएस की तरह फौरन सभी चिट फंड कंपनियों की रकम वापस करने के लिए आधिकारिक प्रक्रिया के दिन का एलान करे.
Advertisement
चिटफंड घोटाला: रकम वापस लौटाने की मांग पर रेल अवरोध
कोलकाता. चिट फंड कंपनियों के घोटाले का शिकार लोगों ने अपनी रकम वापस लौटाने की मांग पर राज्य भर में रेल व पथ अवरोध किया. ऑल बंगाल चिट फंड डिपोजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम के बैनर तले राज्य के 16 जिलों के 113 स्थानों पर सवेरे 11 बजे से दिन के 12 बजे तक अवरोध किया […]
कोलकाता. चिट फंड कंपनियों के घोटाले का शिकार लोगों ने अपनी रकम वापस लौटाने की मांग पर राज्य भर में रेल व पथ अवरोध किया. ऑल बंगाल चिट फंड डिपोजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम के बैनर तले राज्य के 16 जिलों के 113 स्थानों पर सवेरे 11 बजे से दिन के 12 बजे तक अवरोध किया गया. सियालदह दक्षिण शाखा के विभिन्न स्टेशनों पर चिट फंड पीड़ित निवेशकों व एजेंटों ने रेल अवरोध किया.
हावड़ा में किया सड़क जाम
ऑल बंगाल चिटफंड डिपोजिटर्रस एंड एजेंट फोरम की ओर से बागनान के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की उनकी जमाराशि को सूद सहित वापस किया जाये व बंद हुए चिटफंड कंपनी के एजेंट को सुरक्षा प्रदान की जाये. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ.
हल्दिया में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध किया
हल्दिया. विभिन्न चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट थाने के देउलिया बाजार के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 का अवरोध किया. जिसकी वजह से इस मार्ग से आने जाने वालों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. इन लोगों ने अपना पैसा वापस करने तथा केंद्र व राज्य सरकार से दोषी लोगों को सजा देने की मांग की.
सड़क पर उतरे चिटफंड पीड़ित
मालदा
राज्य सरकार से रुपये लौटाने की मांग
मालदा. चिटफंड कंपनियों के पीड़ित अपने पैसे वापस देने की मांग को लेकर एक बार फिर से सड़क पर उतरे हैं. विभिन्न चिटफंड कंपनियों के निवेशकों,एजेंटों व आम नागरिकों ने गुरूवार को मालदा शहर के प्राणकेंद्र रथबाड़ी इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राज मार्ग को एक घंटे के लिये जाम कर दिया और राज्य सरकार से रूपये वापस करने की मांग की. ऑल बंगाल चिटफंड डिपोजिटर एंड एंजेट फोरम द्वारा किये गये इस आंदोलन में पांच सौ से अधिक पुरूष व महिला एजेंट शामिल थे. इंगलिश बाजार थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त कराया गया. उसके बाद संगठन की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.
गुरूवार की सुबह हाथ में बैनर, झंडे आदि लेकर सभी आंदोलनकारी 34 नंबर राष्ट्रीय राज मार्ग पर आ गए और ग्यारह बजे से बारह बजे तक सड़क को बंद कर प्रदर्शन किया. चिटफंड एजेंट संगठन का आरोप है कि रूपया वापस दिलाने के लिये वर्तमान राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. वर्ष 2012 में राज्य की कई चिटफंड कंपनियां बंद हो गयी़ उसके बाद कंपनी के एजेंट किस हाल में जी रहें हैं, उसका जायजा लेने कोइ नहीं आया. निवेशकों के दवाब में कई एजेटों ने घर तक छोड़ दिया है. जिला प्रशासन को सौंपे गये छह सूत्री मांगों में ब्याज के साथ पीड़ितों का रूपया वापस लौटाना सबसे प्रमुख है. ऐजेटों की सुरक्षा एवं चिटफंड कंपनी में शामिल नेता व मंत्रियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की गयी है़.
आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष अमल सरकार ने बताया कि वर्ष 2012 में चिटफंड कंपनियों के बंद हो जाने का खामियाजा कंपनी के ऐजेटों को भुगतना पर रहा है. निवेशकों के दवाब में जहां ऐजेंट घर से पलायन कर रहे हैं वहीं कइयों ने आत्म हत्या कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement