हावड़ा: गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा जीआरपी ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम किशन शर्मा है. उसके पास से चार देशी पिस्तौल, 10 राउंड कारतूस व चार मैगजीन बरामद हुए हैं. शुक्रवार सुबह जमालपुर एक्सप्रेस से वह हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. प्लेटफॉर्म पर उतरते ही उसे हावड़ा जीआरपी ने दबोच लिया.
वह सारे हथियार एक बैग में रखे हुए था. जानकारी के अनुसार, वह डाउन जमालपुर एक्सप्रेस (13072) के जनरल कोच से हावड़ा पहुंचा. सुबह लगभग छह बजे जमालपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या-10 पर पहुंची. हावड़ा जीआरपी की टीम पहले से प्लेटफार्म पर मुस्तैद थी. उसे प्लेटफार्म पर ही हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
एसआरपी मिलन कांत दास ने बताया कि वह बिहार के मुंगेर का रहनेवाला है. एसआरपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला है कि वह हथियार डिलेवरी करने यहां पहुंचा था. इस घटना के बाद ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले कई बार हावड़ा जीआरपी ने जमालपुर एक्सप्रेस से हथियार जब्त किया है.