कुछ दिनों से प्रज्ञा के साथ विकास का झगड़ा चल रहा था. बताया जाता है कि प्रज्ञा ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर विकास प्राय: प्रज्ञा के घर आता था. घटना की गवाह प्रज्ञा की छोटी बहन सुचिश्मिता ने कहा कि विकास को वे लोग पहले से जानते हैं.
सुबह घर आकर उसने दरवाजा खोलने को कहा. वह और उसकी मां छत पर थी. प्रज्ञा दरवाजा नहीं खोलना चाहती थी, लेकिन कुछ देर बाद उसने दरवाजा खोला. नीचे से झगड़ा होने की आवाज आने पर वे लोग नीचे गये. उन्होंने देखा कि विकास ने बैग से एक धारदार हथियार निकाला और प्रज्ञा पर वार करना शुरू कर दिया. मां जब बचाने गयी, तो उस पर भी उसने हमला कर दिया. सुचिश्मिता पर भी हमला करने के बाद वह भाग गया. यह घटना क्यों हुई, वह समझ नहीं पा रही है. पूर्व मेदिनीपुर के एसपी आलोक राजौरिया ने कहा कि प्रेम निवेदन ठुकराने पर युवक ने हत्या की है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.