28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों पर बरसायीं लाठियां

कोलकाता: चिटफंड घोटाले में फंसी सारधा-रोजवैली जैसी कंपनियों के साथ कोलकाता नगर निगम की साठगांठ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. पुलिस लाठीचार्ज में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य और पार्षद प्रकाश उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया […]

कोलकाता: चिटफंड घोटाले में फंसी सारधा-रोजवैली जैसी कंपनियों के साथ कोलकाता नगर निगम की साठगांठ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. पुलिस लाठीचार्ज में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य और पार्षद प्रकाश उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम मुख्यालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर पुलिस ने बर्बरता का परिचय दिया है. पुलिस ने निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रकाश उपाध्याय समेत युवा कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताआें को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने निगम मुख्यालय के बाहर धरना भी दिया. गौरतलब है कि कांग्रेस काफी दिनों से निगम के तृणमूल बोर्ड पर सारधा व रोजवैली के साथ साठगांठ का आरोप लगाती रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस की आेर से पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुका है.

सोमवार को भी एक बार इसी मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस ने ताकत के बल पर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें को वहां से हटाना चाहा. कुछ देर के लिए चैपलिन स्क्वायर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से हमारा आरोप सच साबित हो गया है कि सारधा आैर रोजवैली के साथ तृणमूल की साठगांठ थी. विरोध प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अजमल खान, आसिफ जमील, संजय साव, मो शौकत अली, दीपक मल्लिक इत्यादि भी शामिल थे. इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने मेयर शोभन चटर्जी का पुतला भी जलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें