हुगली. चंडीतल्ला थाना इलाके के कलाचारा इलाका स्थित पूर्ति वनस्पति घी बनाने के कारखाने में फिर आग लग गयी. मिल के कर्मचारियों ने आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की 10 इंजन मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे रहे.
वनस्पति घी के उत्पादित माल में आग लगने की वजह से आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. इसके पहले आग की चपेट में आकर लाखों का सामान जल कर खाक हो गया था.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस बाबत कारखाना प्रबंधक ने बात करने से इनकार कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ज्ञात हो कि उक्त वनस्पति घी कारखाने में गत 16 दिसंबर को आग लग गयी थी. दमकलकर्मियों ने 16 इंजनों की मदद से लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. दूसरी बार आग लगने से कई सवाल खड़े कर दिये हैं.