21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुर सेंट्रल जेल से 35 मोबाइल बरामद

कोलकाता: अलीपुर सेंट्रल जेल के वार्डों में रविवार शाम तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान 35 मोबाइल फोन, दो किलो गांजा व 10 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी. जेल सूत्रों के मुताबिक, डीआइजी विप्लव दास गुप्ता के नेतृत्व में जेल अधीक्षक अरिंदम सरकार व प्रमुख जेलर अनिरुद्ध गुप्ता के साथ 65 से 70 सदस्यों की […]

कोलकाता: अलीपुर सेंट्रल जेल के वार्डों में रविवार शाम तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान 35 मोबाइल फोन, दो किलो गांजा व 10 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी.
जेल सूत्रों के मुताबिक, डीआइजी विप्लव दास गुप्ता के नेतृत्व में जेल अधीक्षक अरिंदम सरकार व प्रमुख जेलर अनिरुद्ध गुप्ता के साथ 65 से 70 सदस्यों की टीम ने जांच अभियान चलाया. दूसरे तल्ले पर तीन नंबर वार्ड में छापेमारी के दौरान 15 मोबाइल फोन जब्त किये गये. एक नंबर वार्ड से सात मोबाइल फोन मिले. वहीं पांच नंबर वार्ड में कैदियों के पास से 10 ग्राम हेरोइन व छह मोबाइल फोन जब्त किये गये. कुछ अन्य वार्डों के विभिन्न सेल से दो किलो गांजा व सात मोबाइल फोन मिले. सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल जेल में इसके पहले भी कैदियों के पास मोबाइल होने के संदेह में छापेमारी होती थी, लेकिन रविवार को सबसे बड़ी 70 सदस्यों की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. कैदियों के पास से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन व नशीला पदार्थ मिलने से जेल अधिकारी स्तब्ध हैं.
मदन मित्रा के वार्ड की तलाशी नहीं
सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा भी अलीपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस तलाशी अभियान में उनके वार्ड को नहीं छुआ गया. टीम वहां तलाशी लेने नहीं पहुंची. इस पर सवाल उठाया जा रहा है.
मोबाइल पर बात करने को लेकर भिड़े थे कैदी
सूत्रों के मुताबिक, अलीपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल पर बात करने को लेकर एक दिन पहले ही दो कैदी आपस में उलझ गये थे. इसमें उस्तरे के प्रहार से एक कैदी जख्मी हो गया था. सुब्रत राय व चंदन दास नाम के दो विचाराधीन कैदियों पर उस्तरे से प्रहार करने का आरोप लगा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी घटना के बाद जेल में इतने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें