Advertisement
परेड में बाउल गायेंगे बंगाल के कलाकार
कोलकाता : लोकगीत कलाकारों के विकास व प्रोमोशन के लिए राज्य सरकार ने अब पहल शुरू की है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले परेड में बंगाल सरकार की ओर से यहां के लोकगीत कलाकार बाउल गान पेश करेंगे. मुर्शिदाबाद के सौमेन विश्वास के नेतृत्व में यहां के 34 कलाकार […]
कोलकाता : लोकगीत कलाकारों के विकास व प्रोमोशन के लिए राज्य सरकार ने अब पहल शुरू की है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले परेड में बंगाल सरकार की ओर से यहां के लोकगीत कलाकार बाउल गान पेश करेंगे. मुर्शिदाबाद के सौमेन विश्वास के नेतृत्व में यहां के 34 कलाकार अपने गीत पेश करेंगे. इसके साथ-साथ यह कलाकार जिस टैबलो से बंगाल की लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे, उसका डिजाइन भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तैयार किया है. इस टैबलो पर विष्णुपुर मंदिर व तेराकोटा की मूर्तियां बनायी गयी हैं.
गाैरतलब है कि राज्य सरकार ने लोक प्रसार योजना से इन लोकगीत कलाकारों काे जोड़ा गया है. लोकगीत कलाकारों को रिटेनरशिप फीस के रूप में एक हजार रुपये दिये जाते हैं और महीने में कम से कम चार बार प्रचार करने का मौका दिया जाता है और प्रत्येक परफोमेंस के लिए उनको एक हजार रुपये दिया जाता है. इससे उनकी प्रत्येक महीने पांच हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती है.
बताया जाता है कि अब तक छाऊ, नाटुआ, रायबेशी, ब्रिता, गंभीरा, लाठी, संथाल व टुसु जैसे प्रसिद्ध लोक नृत्य श्रेणी के 55 हजार कलाकारों ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए नाम पंजीकृत कराया है.मार्च 2016 तक इस योजना के साथ और पांच हजार कलाकारों के जुड़ने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement