Advertisement
अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट, चार जख्मी
खड़गपुर : झाड़ग्राम महकमा अंतर्गत बेलिया बेड़ा थाना अंतर्गत बाहागेड़िया गांव स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट से चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत नाजुक है. बताया जाता है कि इलाके का एक निवासी जयंत नायक कुछ वर्षों से इलाके में […]
खड़गपुर : झाड़ग्राम महकमा अंतर्गत बेलिया बेड़ा थाना अंतर्गत बाहागेड़िया गांव स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट से चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत नाजुक है.
बताया जाता है कि इलाके का एक निवासी जयंत नायक कुछ वर्षों से इलाके में अवैध रूप से पटाखे का कारखाना चला रहा था. रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण कारखाने में आग लग गयी.
आग की चपेट में आने से बारूद में जोरदार विस्फोट हुआ. इससे कारखाने में मौजूद चार लोग बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद से ही कारखाने का मालिक जयंत नायक फरार है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार अवैध कारखाने के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी, लेकिन आपसी सांठगांठ और राजनीतिक प्रभाव के कारण कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
हत्या के आरोप में नौ गिरफ्तार
खड़गपुर. पिंगला थाना अंतर्गत कुसुमदा गांव में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन दिनों पहले गांव की 50 वर्षीय वृद्धा हेमा हांसदा की हत्या डायन होने के संदेह में कर दी गयी थी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना से जुड़े नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement