पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मालदा के वैष्णवनगर के रहने वाले हैं. स्टैंड रोड में कोलकाता के एक युवक से मिलकर कुछ नकली नोट उसके हवाले करने के बाद बाकी जाली रुपये के साथ वे बिहार के गया जिले में जाने वाले थे. वहां नकली नोटों की एक खेप पहुंचायी जाने वाली थी. आरोपियों ने कहा कि वे नकली नोट बेंगलुरू भी ले जाने वाले थे. गिरफ्तार सभी आरोपियों को रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
35 लाख के नकली नोट जब्त
कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड में सीआरपीएफ कैंप के पास से 35 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम त्रिनाथ मंडल, संजय मंडल, प्रवेश मंडल, प्रदीप मंडल और संजय सिंह बताये गये हैं. जब्त सभी […]
कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड में सीआरपीएफ कैंप के पास से 35 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम त्रिनाथ मंडल, संजय मंडल, प्रवेश मंडल, प्रदीप मंडल और संजय सिंह बताये गये हैं. जब्त सभी नोट 500 व एक हजार में हैं. आरोपी नकली नोटों का एक हिस्सा लेकर बिहार के गया भी जाने वाले थे. एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि जानकारी के आधार पर पुलिस टीम इलाके में पहले से तैनात थी.
अचानक पांच युवकों की संदिग्ध हरकतों पर टीम को शक हुआ. पांचों युवक पहले एक जगह मिले और फिर झगड़ने का बहाना कर एक-दूसरे से अलग होने लगे. इसी बीच, एसटीएफ टीम ने शक के आधार पर उन सभी को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही थी कि आरोपी भागने की कोशिश करने लगे. इनके पास मौजूद बैग की जांच करने पर उसमें 35 लाख रुपये के नकली नोट मिले. आरोपियों से जब्त नोट की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि बाजार में जाली नोट के तौर पर इनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement