दुर्गापुर : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी जीत मिलने के बाद औद्योगिक शहर दुर्गापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. दुर्गापुर के अलग-अलग स्थानों में भाजपा समर्थकों ने जीत की खुशी में रैली निकाली.
दुर्गापुर के 36 व 37 नंबर वार्ड में भाजपा समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. इस मौके पर भाजपा के दुर्गापुर जिला सचिव बंकु बाउरी, सुदीप्त कुमार गुईं, जुगल चक्रवर्ती,अनूप मंडल, महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
भाजपा नेता बंकु बाउरी ने इस मौके पर कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. कार्यकर्ताओं में इससे उत्साह है. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में भाजपा को सांगठनिक मजबूती प्रदान करने में ये चुनाव नतीजे ऊर्जा देने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत की खुशी में इलाके में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
दुर्गापुर के तीन नंबर ब्लॉक भाजपा कमेटी ने दुर्गापुर स्टेशन बाजार में जीत की खुशी में भाजपा समर्थकों ने रैली निकाली. भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण दूबे ने कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया कि देश से यूपीए सरकार की विदाई होने जा रही है. हमलोग दुर्गापुर में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.