काशी मित्र घाट के पास पहुंचने के पहले सड़क पर पहले से खड़े दो युवकों ने रास्ता रोका और चाकू दिखा कर उसके पास से तीन सौ रुपये, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन छीन ली. इसके बाद दोनों उसे टैक्सी से बाहर निकाल कर खुद टैक्सी में सवार हो गये और टैक्सी में पहले से सवार युवक के साथ मिलकर उसकी टैक्सी लेकर फरार हो गये. इस संबंध में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि पुलिस ने छीनी गयी टैक्सी को शुक्रवार दोपहर उल्टाडांगा इलाके से बरामद कर लिया है. जिन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उनकी तलाश की जा रही है. पीड़ित चालक के बयान के आधार पर उनके स्केच भी बनाये जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Advertisement
दुस्साहस: भूतनाथ मंदिर के निकट वारदात को दिया अंजाम, टैक्सी ले भागे बदमाश
कोलकाता. मंदिर जाने के बहाने बदमाशों ने टैक्सी में सवार होने के बाद मौका देख टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर उससे रुपये छीन लिये. इसके बाद चालक को उतार टैक्सी लेकर फरार हो गये. घटना नॉर्थपोर्ट इलाके के भूतनाथ मंदिर के पास गुरुवार देर रात लगभग 1.30 बजे घटी. पीड़ित चालक का नाम भीम […]
कोलकाता. मंदिर जाने के बहाने बदमाशों ने टैक्सी में सवार होने के बाद मौका देख टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर उससे रुपये छीन लिये. इसके बाद चालक को उतार टैक्सी लेकर फरार हो गये. घटना नॉर्थपोर्ट इलाके के भूतनाथ मंदिर के पास गुरुवार देर रात लगभग 1.30 बजे घटी. पीड़ित चालक का नाम भीम घोष है. वह दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके का रहनेवाला है. घटना की शिकायत उसने नॉर्थपोर्ट थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में पीड़ित चालक भीम घोष ने पुलिस को बताया कि दमदम इलाके के जसोर रोड पर एक बार से दो युवक निकले और भूतनाथ मंदिर जाने के लिए टैक्सी में सवार हुए. चितपुर के रास्ते भूतनाथ मंदिर पहुंचने के पहले दोनों में से एक युवक रास्ते में ही उतर गया. दूसरा युवक भूतनाथ मंदिर के पास रुका और मंदिर में दर्शन करने के बाद एक होटल से खाना लेकर फिर टैक्सी में सवार हुआ. उसने वहां से काशी मित्र घाट के पास टैक्सी ले जाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement