Advertisement
वार्ड 35 में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
हावड़ा. वार्ड नंबर 35 के आरएनआरसी घाट रोड स्थित चल रहे एक अवैध निर्माण को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बंद करा दिया. यहां कई महीनों से चोरी-छिपे काम चल रहा था. खबर है कि पिछले वर्ष पांच मई को अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश निगम ने जारी किया था, लेकिन अवैध निर्माण टूटने के बदले […]
हावड़ा. वार्ड नंबर 35 के आरएनआरसी घाट रोड स्थित चल रहे एक अवैध निर्माण को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बंद करा दिया. यहां कई महीनों से चोरी-छिपे काम चल रहा था. खबर है कि पिछले वर्ष पांच मई को अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश निगम ने जारी किया था, लेकिन अवैध निर्माण टूटने के बदले लगातार जारी रहा. आखिरकार बोरो चेयरमैन के हस्तक्षेप से पुलिस दोपहर वहां पहुंची व काम को बंद करवा दिया. निगम की अगली कार्रवाई जल्द शुरू हो सकती है.
उत्तर हावड़ा अवैध निर्माण के लिए प्रसिद्ध रहा है, लेकिन अब यह कारोबार पूरे शहर में फैल चुका है. दक्षिण हावड़ा भी इससे अछूता नहीं रहा. दक्षिण हावड़ा का वार्ड नंबर 35 इसका ज्वलंत उदाहरण है. सूत्रों के अनुसार, दो-तीन वर्षों में सिर्फ 35 नंबर वार्ड में लगभग 15 बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाये गये हैं. कुछ बिल्डिंग में अभी भी काम जारी है. यहां के आरएनआरसी घाट रोड व बगदी पाड़ा इलाके में 10 से अधिक बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाये गये हैं. निगम के सारे नियमों को ताक पर रख कर एेसे भवनों का निर्माण बदस्तूर जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ एक बिल्डिंग का काम रुकवाने से कुछ नहीं होनेवाला है. पूरा वार्ड अवैध निर्माण से पट गया है.
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 35 के पार्षद विनय सिंह ने मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती व बोरो पांच के चेयरमैन पार्थजीत घोष को अवैध निर्माण की फेहरिस्त सौंपी थी, लेकिन पार्षद की यह चिठ्ठी निगम की फाइलों में ही सिमट कर रह गयी. जानकारी के अनुसार, आरएनआरसी घाट रोड व बगदी पाड़ा में सबसे अधिक अवैध निर्माण किया गया है. कुछ जगहों पर नालों के लिए छोड़ी गयी जमीन पर पिलर खड़े किये गये हैं. इस बारे में पूछे जाने पर बोरो पांच के चेयरमैन पार्थजीत घोष ने कहा कि यह सही है कि वार्ड 35 में अवैध निर्माण बेखौफ ढंग से जारी है.
इसकी सूचना मिलने पर संबंधित विभाग के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया जाता है. प्रमोटर व जमीन मालिक को नोटिस भी भेज दिया जाता है. मैंने खुद मेयर को इससे अवगत कराया है, लेकिन बोरो की क्षमता सीमित है. शुक्रवार दोपहर 24, 25 बाई 6, आरएनआरसी घाट रोड पर चल रहे अवैध निर्माण को रोक दिया गया है. इस दो मंजिले भवन को बिना किसी प्लान के तीन मंजिले में तब्दील किया जा रहा था. स्थानीय पार्षद विनय सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. अवैध निर्माण तोड़ना निगम का काम है. मेरा काम मेयर को अवैध निर्माण के बारे में जानकारी देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement