Advertisement
बैग से मिले 60 लाख
धर्मतल्ला बस स्टैंड में सामान को लेकर कंडक्टर व यात्री में हुआ विवाद आयकर विभाग ने किया जब्त एक युवक को हिरासत में लेकर मैदान थाने की पुलिस ने रुपये व युवक को आयकर विभाग को सौंपा युवक का दावा : व्यापार के लिए ले जा रहे थे ये रुपये कोलकाता : धर्मतल्ला बस स्टैंड […]
धर्मतल्ला बस स्टैंड में सामान को लेकर कंडक्टर व यात्री में हुआ विवाद
आयकर विभाग ने किया जब्त
एक युवक को हिरासत में लेकर मैदान थाने की पुलिस ने रुपये व युवक को आयकर विभाग को सौंपा
युवक का दावा : व्यापार के लिए ले जा रहे थे ये रुपये
कोलकाता : धर्मतल्ला बस स्टैंड में एक युवक के पास से उसके बैग में 60 लाख रुपये बरामद हुआ है. युवक का नाम शेख यासीन (28) है. वह बीरभूम के नानुर का रहनेवाला है. वह धर्मतल्ला में सिउड़ी जाने वाली रूट की एसबीएसटीसी की बस में चढ़ा था. उसी बस में जांच में उसके पास से ये रुपये बरामद किये गये. मैदान थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस ने रुपये को जब्त कर कर युवक को हिरासत में ले लिया.
क्या है घटना
धर्मतल्ला सरकारी बस स्टैंड से सिउड़ी जानेवाली बस में एक युवक चढ़ा था. उसे बीरभूम जाना था. उसके पास एक बड़ा बैग था. बैग देखकर बस के कंडक्टर ने उससे इस सामान के लिए 100 रुपये अधिक किराया मांगा.
इस पर वह यात्री एक बैग के लिए 100 रुपये देने से इनकार करने लगा. इस पर कंडक्टर के साथ उसकी कहासुनी हुई. मामले की जानकारी मिलने पर एसबीएसटीसी के असिस्टेंट ट्रैफिक मानेजर हराधन सिंह राय वहां पहुंचे. युवक की हरकतों को देखकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने बैग की जांच करनी चाही. इस पर युवक भड़क गया.
इसके बाद मैदान थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी और पुलिस की टीम वहां पहुंची. बैग की जांच करने पर उसमें पांच सौ व एक हजार रुपये के बंडल के कुल 60 लाख रुपये मिले. पुलिसकर्मियों ने इस रुपये के बारे में जानना चाहा तो युवक ने बताया कि ये व्यवसाय के रुपये हैं और बीरभूम ले जाया जा रहा है. लेकिन कोई पुख्ता कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद मैदान थाने में युवक को पूछताछ के लिए लाया गया.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल का कहना है कि इतनी बड़ी राशि लेकर चलना गैरकानूनी है. पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गयी.
आयकर विभाग ने पूरे रुपये को जब्त कर लिया है. आयकर विभाग के अधिकारी आरोपी युवक से पूछताछ कर रहे है कि वह जिनके कहने पर ये रुपये ले जा रहा था, उन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूरे मामले की जांच करने पर ही इस रुपये की सच्चाई के बारे में पता चल सकेगा. पूरी जानकारी मिलने तक यह रुपया आयकर विभाग के कब्जे में रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement