Advertisement
इडेन गार्डेंस में नहीं होगा गुलाम अली का कार्यक्रम
सौरभ गांगुली ने नहीं दी इजाजत कोलकाता : 12 जनवरी को गजल सम्राट गुलाम अली अपनी मधुर आवाज कोलकातावासियों के सामने पेश करेंगे. शहर के लाेगों को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंताजर है लेकिन गुलाम अली का कार्यक्रम महानगर में कहां होगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पहले यह कार्यक्रम पार्क […]
सौरभ गांगुली ने नहीं दी इजाजत
कोलकाता : 12 जनवरी को गजल सम्राट गुलाम अली अपनी मधुर आवाज कोलकातावासियों के सामने पेश करेंगे. शहर के लाेगों को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंताजर है लेकिन गुलाम अली का कार्यक्रम महानगर में कहां होगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
पहले यह कार्यक्रम पार्क सर्कस मैदान में होने वाला था, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पार्क सर्कस मैदान में गजल कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद आयोजकों ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से संपर्क कर इडेन गार्डेंस में कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत मांगी, लेकिन सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसकी इजाजत नहीं दी.
इस बारे में सौरभ ने बताया कि हमारे पास गुलाम अली का कार्यक्रम इडेन में आयोजित करने का प्रस्ताव आया था, पर ऐसा करना संभव नहीं है. 15 जनवरी को आइसीसी की एक टीम आ रही है, जो इडेन गार्डेंस में विश्व कप के मैचों की तैयारी का जायजा लेगी.
उससे पहले इडेन में जलसे का आयोजन करना नुकसानदेह साबित हो सकता है. सौरभ ने बताया कि अपनी दिक्कतों से हम लोगों ने तृणमूल सांसद एवं गुलाम अली के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुलतान अहमद को अवगत करा दिया है. मुख्यमंत्री को भी हम अपनी परेशानियों से अवगत करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement