28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को खुलेगी खड़दह एनजीएमसी जूट मिल

कोलकाता: खड़दह नेशनल जूट मैन्युफैक्चरर कारपोरेशन (एनजेएमसी) जूट मिल 21 मई यानी मंगलवार से खुल जायेगी. मिल को खोलने को लेकर गुरुवार को स्थानीय विधायक शील भद्र दत्त, टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी और मिल की सभी ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में विधायक शील भद्र […]

कोलकाता: खड़दह नेशनल जूट मैन्युफैक्चरर कारपोरेशन (एनजेएमसी) जूट मिल 21 मई यानी मंगलवार से खुल जायेगी. मिल को खोलने को लेकर गुरुवार को स्थानीय विधायक शील भद्र दत्त, टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी और मिल की सभी ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है.

इस संबंध में विधायक शील भद्र दत्त ने बताया कि मिल की सभी ट्रेड यूनियनों के साथ बातचीत कर प्रबंधन को फिनिशिंग डिपार्टमेंट में तैयार पड़े माल को स्टोरेज करने का समय दिया गया है, जिसे प्रबंधन ने मान लिया है. शुक्रवार से मिल में फिनिशिंग डिपार्टमेंट और सिलाई विभाग में काम शुरू हो जायेगा, ताकि फिनिशिंग डिपार्टमेंट में करीब दो करोड़ रुपये के तैयार माल को प्रेसिंग और पैकिंग कर उसका स्टोरेज किया जा सके.

उन्होंने कहा कि सोमवार को बीमा कंपनी के अधिकारी मिल का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद से मिल के सभी डिपार्टमेंट में काम आरंभ हो जायेगा. गौरतलब है कि नौ मई की सुबह मिल के विंडिंग डिपार्टमेंट में भयावह आग लगने से 20 लाख रुपये का तैयार माल जल कर नष्ट हो गया था.
मिल प्रबंधन ने इसके लिए बीमा कंपनी से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी. बीमा कंपनी के अधिकारियों ने अग्निकांड के निरीक्षण के दौरान फिनिशिंग डिपार्टमेंट में दो करोड़ रुपये का तैयार माल पड़ा हुआ पाया. बीमा कंपनी के अधिकारियों ने तैयार दो करोड़ के माल को पहले स्टोरेज करने के लिए मिल प्रबंधन को निर्देश दिया.

प्रबंधन ने बीमा कंपनी के निर्देश के बाद मिल के अन्य सभी डिपार्टमेंट में काम बंद कर सिर्फ फिनिशिंग डिपार्टमेंट का काम कराने का प्रयास किया, ताकि बीमा कंपनी से मुआवजे की रकम को अविलंब हासिल किया जा सके. मिल के अन्य डिपार्टमेंट बंद कर सिर्फ फिनिशिंग डिपार्टमेंट चलाने के प्रबंधन के इस फैसले को मिल की श्रमिक यूनियनों ने मानने से इनकार कर दिया. कोई समाधान न निकलने पर प्रबंधन ने 13 मई को मिल के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वार्क का नोटिस जारी कर दिया. इससे मिल में कार्यरत दो हजार श्रमिक बेकार हो गये.
मिल को खोलने के लिए मंगलवार को सरकारी मिल के चेयरमैन आरसी तिवारी और श्रमिक यूनियन के बीच बैठक हुई. इस संबंध में मिल की राष्ट्रीय चटकल मजदूर यूनियन के महासचिव मोहम्मद अली ने बताया कि प्रबंधन ने बैठक में फिनिशिंग डिपार्टमेट के 200 कर्मचारियों से काम लेने की बात कहीं, जबकि अन्य विभाग में कार्यरत एक हजार से अधिक श्रमिकों को इस दौरान बैठा कर रखने की बात कहीं गयी.

इस पर श्रमिक यूनियनों की ओर से बंद डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को न्यूनतम उनकी आधी दिहाड़ी देने की मांग की गयी, जिसे प्रबंधन ने मानने से इनकार कर दिया. इसको लेकर गतिरोध चल रहा था. इस संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने बताया कि प्रबंधन ने माल को स्टोरेज करने के बाद मंगलवार से हर डिपार्टमेंट में काम आरंभ करने की घोषणा की है. मिल के 15 दिन के बकाया वेतन भी कर्मचारियों को शनिवार को दे दिया जायेगा.

इधर, मिल के चेयरमैन आरसी तिवारी ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन में सभी तैयार माल के स्टोरेज कर पाना मुश्किल काम है, फिर भी स्टोरेज को पूरा कर लेने की संभावना है. सब ठीक-ठाक रहा, तो सोमवार को बीमा कंपनी के अधिकारी बीमा की रकम देने के लिए मिल का पुन: निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उन्होंने मंगलवार से मिल में हर विभाग में उत्पादन आरंभ हो पाने की संभावना जतायी, हालांकि शनिवार को कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान करने की मांग को पूरा कर पाने में आशंका जतायी. मिल के मंगलवार से खुलने की संभावना से मिल के कर्मचारियों में खुशी की उम्मीद जग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें