दौरे के दौरान वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिले. उनके दौरे के बाद देश में ऐसा आतंकी हमला काफी चिंताजनक है. ऐसे अराजक तत्व हैं, जो नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के संबंध बेहतर हों. इन अराजक तत्वों के खिलाफ कदम उठाने जरूरी है. श्री येचुरी रविवार को महानगर में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहां उन्होंने उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ‘वीआइपी कूटनीति’ से आगे बढ़ने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच ही बातचीत सीमित नहीं रहना चाहिए. इसे दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क तक जाना चाहिए. देश में आतंकी हमले पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए.