इस उत्सव में इन तीन जिलों के 24 ब्लॉक के 480 लोक-संस्कृति कलाकार हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. झाड़ग्राम के कुमुदकुमारी स्कूल मैदान में उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.
बांकुड़ा, पुरूलिया व पश्चिम मेदिनीपुर, वीरभूम व झाड़ग्राम पुलिस जिलाें के बीच जंगलमहल कप का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 43249 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पांच जनवरी को सीएम वहां जायेंगी और जिला पुलिस द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेंगी.