28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर एक्सप्रेस में गैंगरेप, सेना को हावड़ा जीआरपी ने सौंपी जांच डायरी

हावड़ा. अमृतसर एक्सप्रेस में सोमवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पकड़े गये आरोपी मंजरीश त्रिपाठी को बुधवार को एक बार फिर हावड़ा जिला अस्पताल में यौन क्षमता की जांच के लिए लाया गया, लेकिन किसी कारणवश यह जांच नहीं हो सकी. छह दिनों के बाद उसकी यौन क्षमता की जांच होगी. वहीं दूसरी […]

हावड़ा. अमृतसर एक्सप्रेस में सोमवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पकड़े गये आरोपी मंजरीश त्रिपाठी को बुधवार को एक बार फिर हावड़ा जिला अस्पताल में यौन क्षमता की जांच के लिए लाया गया, लेकिन किसी कारणवश यह जांच नहीं हो सकी. छह दिनों के बाद उसकी यौन क्षमता की जांच होगी. वहीं दूसरी ओर पीड़िता के रक्तरंजित वस्त्र को फाॅरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा गया है. जीआरपी तथा रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन में पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए उसके वस्त्र को फाॅरेंसिक लैब में भेज दिया गया.

पीड़िता ने जीआरपी को अपना बयान दिया है कि सोमवार रात को अप अमृतसर एक्सप्रेस में मिलिट्री बोगी में हावड़ा से मधुपुर के बीच उसके साथ ट्रेन के शौचालय में मिलिट्री के जवानों ने कई बार दुष्कर्म किया, इससे पहले उसे उनलोगों ने शराब भी पिलायी. इस घटना की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने मंगलवार सुबह हावड़ा जीआरपी में दर्ज करायी थी. घटना की जानकारी सोमवार रात को ही पीड़िता के परिजनों ने जीआरपी को दी, जिसके बाद जीआरपी हरकत में आयी और अमृतसर एक्स. के मधुपुर पहुंचते ही आरोपी मंजरीश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) तनुश्री राय की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर रेलवे पुलिस ने आरोपी जवान के पहचान पत्र तथा सारे कागजात जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी से इस मामले की जानकारी हासिल की. जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लेफ्टिनेंट कर्नल (इस्टर्न कमांड) जी मनोज के नेतृत्व में पांच अधिकारियों की एक टीम ने हावड़ा में जीआरपी प्रमुख से मुलाकात की. जहां आरोपी से एक बार फिर पूछताछ हुई.

सेना के अधिकारियों ने केस से संबंधित मुद्दों पर जीआरपी अधिकारियों से बात की. सेना सूत्र के अनुसार इस घटना में कथित तौर पर लिप्त दो अन्य आरोपियों की तलाश सेना करेगी, जिसकी सहायता जीआरपी करेगी. सेना की ओर से बताया गया कि अमृतसर एक्सप्रेस में हुई घटना की सत्यता के लिए सेना और जीआरपी के अधिकारी संयुक्त रुप से जांच करेंगे. सेना के अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी से प्लेटफार्म नं. 6 और 7 के सीसीटीवी फुटेज की भी मांग की है. बुधवार को सेना और जीआरपी अधिकारियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ.

ज्ञात हो कि मधुपुर जीआरपी ने मंगलवार को ही इस केस से संबंधित कागजात हावड़ा जीआरपी को सौंप चुकी थी. जीआरपी सूत्रों के अनुसार एसआरपी महबूब अख्तर स्वयं घटनास्थल पर जा सकते हैं.
आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : सेना
कोलकाता. सेना ने अमृतसर एक्सप्रेस में गैंगरेप के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 27 दिसंबर को नाबालिग के साथ सेना के जवान द्वारा दुष्कर्म की घटना की सेना कड़े शब्दों में निंदा करती है. सेना प्रतिबद्ध है कि किसी भी सैनिक द्वारा इस अनुशासनहीनता के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि ऐसी घटना में कोई सैनिक शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. सेना जांच में पुलिस को पूरी मदद कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें