28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता-कूचबिहार के बीच विमान सेवा आज से

कोलकाता: कोलकाता-कूचबिहार के बीच 31 दिसंबर, गुरुवार से विमान सेवा शुरू की जायेगी. इस विमान सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महीने 29 लाख रुपये की सब्सिडी देगी. यह जानकारी बुधवार को राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि यह विमान सेवा दुर्गापुर- कोलकाता- बागडोगरा – कूचबिहार रूट पर चलेगी. […]

कोलकाता: कोलकाता-कूचबिहार के बीच 31 दिसंबर, गुरुवार से विमान सेवा शुरू की जायेगी. इस विमान सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महीने 29 लाख रुपये की सब्सिडी देगी. यह जानकारी बुधवार को राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने दी.
उन्होंने बताया कि यह विमान सेवा दुर्गापुर- कोलकाता- बागडोगरा – कूचबिहार रूट पर चलेगी. स्काईवार्ड एवियान प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगिता से स्पिरिट एयर प्राइवेट लिमिटेड नौ सीटों वाले इस विमान को शुरू करेगी. कोलकाता से कूचबिहार / कूचबिहार से कोलकाता का किराया चार हजार रुपये होगा. इसके साथ ही दुर्गापुर से कोलकाता / कोलकाता से दुर्गापुर का किराया 1500, कोलकाता से बागडोगरा / बागडोगरा से कोलकाता का किराया 2500 व बागडोगरा से कूचबिहार / कूचबिहार से बागडोगरा का किराया 1500 रुपये होगा.
इस मौके पर परिवहन सचिव ने बताया कि महानगर में एक बार फिर से डबल डेकर बसें चलेंगी. आगामी आठ व नौ जनवरी को आयोजित होनेवाले विश्व बंग सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी. उन्होंने बताया कि सीएसटीसी की ओर से यह बसें चलायी जायेंगी. प्राथमिक रूप से यह बसें राजारहाट-न्यूटाउन रूट पर चलेंगी. इसके बाद इन बसों को महानगर के विभिन्न रूटों पर चलाया जायेगा.
इस विमान सेवा को लेकर शहर के व्यवसायियों एवं आम नागरिकों में उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टिकटों की बिक्री कूचबिहार एयरपोर्ट पर भी की जायेगी. ऐसे टिकटों की ऑन लाइन बुकिंग पहले से ही जारी है. सभी नौ टिकट बिक गये हैं. इस बीच, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार और कोलकाता के बीच विमान सेवा शुरू होने को एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें