वहीं दूसरी तरफ अलीपुर सेंट्रल जेल में जाकर रमेश गांधी से भी सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सारधा मामले में रमेश गांधी ने भी अपने चैनल को बेचने के सिलसिले में सुदीप्त सेन से लाखों रुपये लिये थे. किन लोगों को देने के लिए यह रुपये लिये गये थे.
चैनल में और किन्हें इस रुपये में शेयर मिला. बाकी रकम कहां गयी. इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए सीबीआइ ने रमेश गांधी व मनोरंजना सिंह से पूछताछ की. ज्ञात हो कि सारधा मामले की चार्जशीट जल्द सीबीआइ अदालत में पेश करेगी. इसके पहले मदन मित्रा से जेल में पूछताछ की इजाजत देने के लिए अदालत में आवेदन के समय ही सीबीआइ ने बाकी कुछ लोगों से भी पूछताछ की इजाजत अदालत से मांगी थी. इजाजत मिलने के बाद सभी से बारी-बारी से सीबीआइ अब पूछताछ कर रही है.